मुल्तानी मिट्टी को लगभग हर महिला प्रयोग करती है। आप इससे अपने बालों को साफ कर सकती हैं या फिर चेहरे के लिये फेस पैक बना सकती हैं। मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाने से चेहरा साफ-सुथरा और निखर जाता है।
● मुल्तानी मिट्टी में एल्यूमीनियम सिलिकेट पाया जाता है जो त्वचा को फ्रेश लुक प्रदान करता है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे के हर रोग को दूर करती है। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे, दाग-धब्बे, झुर्रियां या फिर झाइयां हैं, तो मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक को लगाइये।
मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक कैसे बनाने हैं, आज हम इस बारे में जानकारी देगें। आइये जानते हैं इसके बारे में..
मुल्तानी मिट्टी और रोज वॉटर मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे का पीएच बैलेंस होगा और प्राकृतिक रूप से तेल कम हो जाएगा।
रातभर 2 बादाम पानी थोड़े से दूध में भिगो दें। फिर सुबह उसे पीस कर उसमें मुल्तानी मिट्टी और जरुरत के हिसाब से और दूध डाल कर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा मुलायम और साफ बनता है।
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का रस और चंदन पावडर मिक्स करें। अगर एक्सट्रा ग्लो चाहिये तो उसमें थोड़ा सा हल्दी मिला लीजिये। इस पैक को चेहरे पर 10 मिनट तक के लिये लगाएं और फिर गरम पानी से चेहरा साफ कर लें।
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में पुदीने की पत्ती का पावडर और दही मिक्स करें। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और फिर गरम पानी से चेहरे को धो लें।
मुल्तानी मिट्टी के साथ चंदन पावडर और कुछ बूंद दूध की मिलाएं। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक के लिये लगाएं रखें और फिर पानी से धो लें।
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में शहद और पपीता मसल कर मिक्स करें। इसे चेहरे पर लगाएं।
चेहरे को टोन करने के लिये आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच दही और एक अंडे का सफेद भाग लीजिये। इसे मिक्स कर के चेहरे पर 20 मिनट तक लगाइये। फिर गरम पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और घिसी गाजर तथा 1 चम्मच जैतून तेल मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं।
मुल्तानी मिट्टी और नारियल तेल को मिक्स करें और उसमें थोड़ी सी चीनी मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ कर छुड़ाएं।